Sunday, March 24, 2024

Love Shayari/Romantic Shayari/Pyar bhari Shayari/Love Poetry/Urdu Hindi Shayari

 


इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया 

वर्ना हम भी आदमी थे काम के 

मिर्ज़ा ग़ालिब

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ 

अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ 

अनवर शऊर

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो 

न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए 

बशीर बद्र

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो 

धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है 

राहत इंदौरी


Saturday, March 23, 2024

रुला देने वाली दर्द भरी शायरी / Dard Bhari Shayari / Sad Poetry

 



अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें 

कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं 

जाँ निसार अख़्तर

तुम्हारी याद में दुनिया को हूँ भुलाए हुए 

तुम्हारे दर्द को सीने से हूँ लगाए हुए 

असर सहबाई


दर्द-ए-दिल की उन्हें ख़बर क्या हो 

जानता कौन है पराई चोट 

फ़ानी बदायुनी

एक दो ज़ख़्म नहीं जिस्म है सारा छलनी 

दर्द बे-चारा परेशाँ है कहाँ से निकले 

सय्यद हामिद






Friday, March 22, 2024

Judai Shayari/Pyaar Bhari Shayari/Dard Bhari Shayari/जुदाई शायरी/प्यार भरी शायरी/दर्द भरी शायरी


नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम 

बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम 

जौन एलिया


ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में 

ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे 

क़तील शिफ़ाई


Romantic Urdu Hindi Shayari / रोमांटिक उर्दू हिंदी शायरी


इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से 

मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते 

फ़रहत एहसासन 


जी भर के देखा न कुछ बात की 

बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की 

बशीर बद्र


इक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा 

मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा 

अदीम हाशमी


मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा 

सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए 

कृष्ण बिहारी नूर


लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से 

तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से 

जाँ निसार अख़्तर


Wednesday, March 20, 2024

कुछ मुंतख़ब उर्दू अशआर पेशे ख़िदमत हैं |

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी

दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में

जॉन एलिया

ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का नाम है

मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

इमाम बख़्श नासिख़

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो

हमने बर्बाद ज़िंदगी कर ली

बशीर बद्र

Urdu Hindi Shayari on Zindagi/Urdu Hindi Shayari 2 Lines/2 Line Urdu Love Shayari in Hindi

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा  इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा  हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है  जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास...