Monday, May 13, 2024

Urdu Hindi Shayari on Zindagi/Urdu Hindi Shayari 2 Lines/2 Line Urdu Love Shayari in Hindi

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा 
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा 

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है 
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा 

कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया 
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा 

मैं ख़ुदा का नाम ले कर पी रहा हूँ दोस्तो 
ज़हर भी इस में अगर होगा दवा हो जाएगा 

सब उसी के हैं हवा ख़ुशबू ज़मीन ओ आसमाँ 
मैं जहाँ भी जाऊँगा उस को पता हो जाएगा
बशीर बद्र 


 

Saturday, May 11, 2024

Shayari in Hindi/Urdu Hindi Shayari/Love Shayari in Hindi/Romantic Shayari in Hindi/Heart Touching Shayari

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला 
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला 

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे 
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला 

तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था 
फिर उस के बाद मुझे कोई अजनबी न मिला 

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने 
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला 

बहुत अजीब है ये क़ुर्बतों की दूरी भी 
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला 
बशीर बद्र 


 

Friday, May 10, 2024

Shayari in Hindi/Urdu Hindi Shayari/Love Shayari in Hindi/Romantic Shayari in Hindi/Heart Touching Shayari

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा 

मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा 

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा 

मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा 

न जाने कब तेरे दिल पर नई सी दस्तक हो 

मकान ख़ाली हुआ है तो कोई आएगा 

मैं अपनी राह में दीवार बन के बैठा हूँ 

अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा 

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है 

तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा 

बशीर बद्र 

 

Wednesday, May 8, 2024

shayari in hindi/romantic shayari in hindi/best love shayari in hindi/hindi shayariyan

 

रात को दीप की लौ कम नहीं रक्खी जाती 

धुंध में रौशनी मद्धम नहीं रक्खी जाती 

कैसे दरिया की हिफ़ाज़त तेरे ज़िम्मे ठहराऊँ 

तुझ से इक आँख अगर नम नहीं रक्खी जाती 

ऐसे कैसे मैं तुझे चाहने लग जाऊँ भला 

घर की बुनियाद तो इक दम नहीं रक्खी जाती 

तहज़ीब हाफ़ी

heart touching shayar/sher shayariyan new/love story shayari/best urdu hindi shayari

 

इस तरह दुनिया मिली शिकवा-गिला जाता रहा 

मैं समझता था मिरा तेरे सिवा कोई नहीं 

ख़त नहीं हूँ जिस पे तुम राहों की तफ़्सीलें लिखो 

उस के घर जाऊँगा मैं जिस का पता कोई नहीं 

ऐसा लगता है कि तू मुझ से जुदा हो जाएगा 

तेरे मेरे दरमियाँ अब फ़ासला कोई नहीं 

एक दिन वो खो गया था एक दिन मिल जाएगा 

आसरा ऐसा है जैसे आसरा कोई नहीं 

अब तुम्हें सच्ची मोहब्बत का यक़ीं आ जाएगा 

इस बड़े शहर-ए-वफ़ा में बे-वफ़ा कोई नहीं 

मैं पयम्बर तो नहीं लेकिन मुझे एहसास है 

इन बुरे लोगों में भी मुझ से बुरा कोई नहीं 

बशीर बद्र 





Friday, May 3, 2024

shayari love heart touching/latest sher/sad love shayari/best urdu hindi shayari


जो ख़ुद उदास हो वो क्या ख़ुशी लुटाएगा 

बुझे दिये से दिया किस तरह जलाएगा 

कमान ख़ुश है कि तीर उस का कामयाब रहा 

मलाल भी है कि अब लौट के न आएगा 

वो बंद कमरे के गमले का फूल है यारों  

वो मौसमों का भला हाल क्या बताएगा 

मैं जानता हूँ तेरे बाद मेरी आँखों में 

बहुत दिनों तेरा एहसास झिलमिलाएगा 

तुम उस को अपना समझ तो रहे हो 'नाज़' मगर 

भरम भरम है किसी रोज़ टूट जाएगा 

कृष्ण कुमार नाज़ 

Monday, April 29, 2024

best sad shayari in hindi/dard bhari shayari/judai shayari In hindi/heart touching love shayari

तेरे क़रीब आ के बड़ी उलझनों में हूँ

मैं दुश्मनों में हूँ कि तेरे दोस्तों में हूँ

ऐ यार-ए-ख़ुश-दयार तुझे क्या ख़बर कि मैं

कब से उदासियों के घने जंगलों में हूँ

बदला न मेरे बाद भी मौज़ू-ए-गुफ़्तुगू

मैं जा चुका हूँ फिर भी तेरी महफ़िलों में हूँ

मुझ से बिछड़ के तू भी तो रोएगा उम्र भर

ये सोच ले कि मैं भी तेरी ख़्वाहिशों में हूँ

तू हँस रहा है मुझ पे मिरा हाल देख कर

और फिर भी मैं शरीक तेरे क़हक़हों में हूँ

 

Urdu Hindi Shayari on Zindagi/Urdu Hindi Shayari 2 Lines/2 Line Urdu Love Shayari in Hindi

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा  इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा  हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है  जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास...