Friday, May 10, 2024

Shayari in Hindi/Urdu Hindi Shayari/Love Shayari in Hindi/Romantic Shayari in Hindi/Heart Touching Shayari

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा 

मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा 

तुम्हें ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा 

मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा 

न जाने कब तेरे दिल पर नई सी दस्तक हो 

मकान ख़ाली हुआ है तो कोई आएगा 

मैं अपनी राह में दीवार बन के बैठा हूँ 

अगर वो आया तो किस रास्ते से आएगा 

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है 

तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा 

बशीर बद्र 

 

No comments:

Post a Comment

Urdu Hindi Shayari on Zindagi/Urdu Hindi Shayari 2 Lines/2 Line Urdu Love Shayari in Hindi

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा  इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा  हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है  जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास...