Monday, April 29, 2024

best sad shayari in hindi/dard bhari shayari/judai shayari In hindi/heart touching love shayari

तेरे क़रीब आ के बड़ी उलझनों में हूँ

मैं दुश्मनों में हूँ कि तेरे दोस्तों में हूँ

ऐ यार-ए-ख़ुश-दयार तुझे क्या ख़बर कि मैं

कब से उदासियों के घने जंगलों में हूँ

बदला न मेरे बाद भी मौज़ू-ए-गुफ़्तुगू

मैं जा चुका हूँ फिर भी तेरी महफ़िलों में हूँ

मुझ से बिछड़ के तू भी तो रोएगा उम्र भर

ये सोच ले कि मैं भी तेरी ख़्वाहिशों में हूँ

तू हँस रहा है मुझ पे मिरा हाल देख कर

और फिर भी मैं शरीक तेरे क़हक़हों में हूँ

 

Wednesday, April 24, 2024

best urdu hindi shayari/love shayari sad shayari/motivational shayari/love shayari in hindi/inspiring shayari


यार भी राह की दीवार समझते हैं मुझे 

मैं समझता था मिरे यार समझते हैं मुझे 

क्या ख़बर कल यही ताबूत मेरा बन जाए 

आप जिस तख़्त का हक़दार समझते हैं मुझे 

नेक लोगों में मुझे नेक गिना जाता है 

और गुनहगार गुनहगार समझते हैं मुझे 

मैं तो ख़ुद बिकने को बाज़ार में आया हुआ हूँ 

और दुकाँ-दार ख़रीदार समझते हैं मुझे 

मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूँ 

देखने वाले अदाकार समझते हैं मुझे 

वो जो उस पार हैं इस पार मुझे जानते हैं 

ये जो इस पार हैं उस पार समझते हैं मुझे 

मैं तो यूँ चुप हूँ कि अंदर से बहुत ख़ाली हूँ 

और ये लोग पुर-असरार समझते हैं मुझे 

रौशनी बाँटता हूँ सरहदों के पार भी मैं 

हम-वतन इस लिए ग़द्दार समझते हैं मुझे 

जुर्म ये है कि इन अंधों में हूँ आँखों वाला 

और सज़ा ये है कि सरदार समझते हैं मुझे 

शाहिद ज़की


Monday, April 22, 2024

sher shayariyan new/romantic shayari/sher love story/love shayari best heart touching/best hindi urdu shayari

ग़म है या ख़ुशी है तू

मेरी ज़िंदगी है तू

आफ़तों के दौर में

चैन की घड़ी है तू

मेरी रात का चराग़

मेरी नींद भी है तू

मैं ख़िज़ाँ की शाम हूँ

रुत बहार की है तू

दोस्तों के दरमियाँ

वज्ह-ए-दोस्ती है तू

मेरी सारी उम्र में

एक ही कमी है तू

मैं तो वो नहीं रहा

हाँ मगर वही है तू

नासिर इस दयार में

कितना अजनबी है तू 

नासिर काज़मी 

Sunday, April 21, 2024

broken heart shayari/love shayari sad shayari/lover shayari/romantic shayari/best urdu hindi shayari/love shayari in hindi

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने 
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला 
बशीर बद्र

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं 
दिल हमेशा उदास रहता है 
बशीर बद्र

अजीब रात थी कल तुम भी आ के लौट गए
जब आ गए थे तो पल भर ठहर गए होते

बहुत दिनों से है दिल अपना ख़ाली ख़ाली सा
ख़ुशी नहीं तो उदासी से भर गए होते 
बशीर बद्र


 

Friday, April 12, 2024

sher shayariyan new/romantic shayari/sher love story/love shayari best heart touching

क़त्ल करने की अदा भी हसीं 
क़ातिल भी हसीं ,
न भी मरना हो तो मर जाने को जी चाहे है। 
कलीम अज़ीज़ 


 

Sunday, April 7, 2024

Love Shayari/Romantic SHayari/Best Urdu Hindi Shayari/Pyar Bhari Shayari/Shero Shayari

अपने हाथों की लकीरों में सजा ले मुझ को
मैं हूँ तेरा तू नसीब अपना बना ले मुझ को

मैं जो काँटा हूँ तो चल मुझ से बचा कर दामन
मैं हूँ गर फूल तो जूड़े में सजा ले मुझ को

क़तील शिफ़ाई  



 

Wednesday, April 3, 2024

Sad Poetry/Dard Bhari Shayari/Urdu Hindi Shayari/Shayari

उस शख़्स के ग़म का कोई अंदाज़ा लगाए,

जिसको कभी रोते हुए देखा न किसी ने।

वकील अख़्तर 

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है

हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है। 

क़ैसर-उल जाफ़री 

Tuesday, April 2, 2024

Urdu Hindi Shayari/Dard Bhari Shayari/Judai Shayari/Romantic Shayari/Sad Poetry/Romantic Poetry

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें 

हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया 

बहादुर शाह ज़फ़र

हम उसे याद बहुत आएँगे 

जब उसे भी कोई ठुकराएगा 

क़तील शिफ़ाई

Urdu Hindi Shayari on Zindagi/Urdu Hindi Shayari 2 Lines/2 Line Urdu Love Shayari in Hindi

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा  इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा  हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है  जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास...